Advertisement

2018 World T20: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 31 रन से हराया

सेंट लूसिया, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| काइसिया नाइट (32) के बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (12/4) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वक प के ग्रुप-ए मैच में साउथ अफ्रीका को

Advertisement
 West indies women cricket team
West indies women cricket team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2018 • 05:40 PM

सेंट लूसिया, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| काइसिया नाइट (32) के बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (12/4) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वक प के ग्रुप-ए मैच में साउथ अफ्रीका को 31 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह चार अंकों के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका की दो मैचों में यह पहली हार है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2018 • 05:40 PM

मेजबान वेस्टइंडीज ने बुधवार रात यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए नाइट ने 36 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के जबकि नताशा मैक्लीन ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। 

Trending

साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल ने तीन, कप्तान डेन वेन निकर्क ने दो और मोसलीन तथा सुने लुस ने एक-एक विकेट लिए। 

साउथ अफ्रीका की टीम 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई। टीम एक समय दो विकेट पर 48 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन फिर इसके बाद उसने 28 रन के अंदर अपने नौ विकेट गंवा दिए। 

अफ्रीकी टीम की ओर से मेरिजाने कैप ने 26 और लीजेले ली ने 24 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं। 

विंडीज की ओर से टेलर ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा सकीरा सेलमान, शमीलिया कोलैन और डीएंड्रा डॉटिन ने एक-एक विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement