Advertisement

VIDEO तीसरा टी-20 जीतने के बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या का किया इंटरव्यू, वापसी का इंतजार है

मुंबई, 12 दिसम्बर| वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 91 रन की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि टीम हार्दिक पांड्या की वापसी का इंतजार कर रही है। भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज

Advertisement
VIDEO तीसरा टी-20 जीतने के बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या का किया इंटरव्यू, वापसी का इंतजार है Im
VIDEO तीसरा टी-20 जीतने के बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या का किया इंटरव्यू, वापसी का इंतजार है Im (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 12, 2019 • 04:40 PM

मुंबई, 12 दिसम्बर| वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 91 रन की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि टीम हार्दिक पांड्या की वापसी का इंतजार कर रही है। भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 12, 2019 • 04:40 PM

मैच के बाद राहुल और हार्दिक मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। राहुल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक के सवालों का जवाब दे रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर दोनों के बीच हुए बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है।

Trending

राहुल ने कहा, "हम आपकी जल्द वापसी का इंतजार कर रहे हैं। आपके बिना ड्रेसिंग रूम खाली है, खासकर मेरे लिए। आप और जसप्रीत बुमराह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उम्मीद है कि आप दोनों चोट से उबरकर जल्द ही वापसी करेंगे।"

राहुल ने कहा, "वे (अन्य टीम साथी) भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं और उन्होंने मुझे ऑफ कैमरा ये बताया भी है।"

हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को ही आईएएनएस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा था कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बीच में उनका भारतीय टीम के साथ जुड़ने का र्कायक्रम है।

हार्दिक ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेला था।

Advertisement

Advertisement