what krishnappa gowtham said after 33 run innings agaisnt Mumbai Indians ()
जयपुर, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 गेंदों पर 33 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को असम्भव से दिखने वाले लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले कृष्णप्पा गौतम को अपना काबिलियत पर यकीन था। गौतम ने कहा कि वह इस प्रकार की स्थिति के लिए टूर्नामेंट से काफी समय पहले से ही अभ्यास करते आ रहे थे।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।