महान सचिन तेंदुलकर को जब अपनी बल्लेबाजी सुधारने के लिए एक वैटर का मिला था सहारा
30 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महान सचिन तेंदुलकर ने अपने खेलने के दिनों के बारे में बड़ा खुलासा किया। सचिन ने बताया कि कैसे एक वेटर ने उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करने को लेकर सलाह दिया। टी- 20 सीरीज के
30 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महान सचिन तेंदुलकर ने अपने खेलने के दिनों के बारे में बड़ा खुलासा किया। सचिन ने बताया कि कैसे एक वेटर ने उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करने को लेकर सलाह दिया। टी- 20 सीरीज के बाद धोनी फिर से करेंगे कप्तानी
सचिन ने एक टीवी चैनल में इस बारे में बात करते हुए बताया कि चेन्नई के एक रेस्टोरेंट में एक वैटर ने मुझे मेरी बल्लेबाजी को लेकर सलाह देते हुए कहा था कि आपका एल्बो गार्ड आपके बल्ले का डिलना डुलना रोकता है। उसके द्वारा कहा गया ये बात बिल्कुल सही थी। इसके अलावा महान सचिन ने आगे बताया कि एल्बो गार्ड पहनने से मैं असहज महसूस करता था जिसके बाद जब वैटर ने इस बारे में बताया तो मैंने इसे फिर से डिजाइन करवाया। बीसीसीआई अध्यक्ष की घोषणा, यह दिग्गज बना नया अध्यक्ष
Trending
सचिन ने अपने दौर में सुरक्षा के लेकर काफी सतर्क रहते थे। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सचिन हमेशा हेलमेट पहन कर रहते थे चाहे सामने गेंदबाज स्पिनर ही क्यो ना हों। गौरतलब है कि अपने करियर की शुरुआती दिनों में सचिन एल्बो गार्ड नहीं पहनते थे लेकिन बाद में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी उछाल भरी पिचों पर खेलने के दौरान सचिन ने एल्बो गार्ड का इस्तमाल करना शुरु कर दिया था। सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में कोहली की चोट से खासा परेशान रहे थे। मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड