सब जानते हैं ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बारे में। हर क्रिकेट प्रेमी की दुआ है कि वे जल्दी से ठीक हो जाएं और क्रिकेट में वापस लौटें। साथ ही, सब ये भी मानते हैं कि ऋषभ आज क्रिकेट में जिस मुकाम पर हैं, उन से उम्मीद थी कि कोई जोखिम न उठाते और इस तरह के एक्सीडेंट से बच सकते थे। तकलीफ वे तो झेल ही रहे हैं- उनकी कमी ने क्रिकेट सीजन के बीच, टीम इंडिया का बेलेंस भी बिगाड़ दिया है।
इस बात को कपिल देव ने अपने उसी बेबाक, हरियाणवी अंदाज में कह दिया जिसके लिए वे मशहूर हैं- 'मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत ठीक हो जाएं ताकि मैं जाकर उन्हें थप्पड़ मार सकूं।' बड़ी सनसनीखेज स्टेटमेंट है कि कपिल देव थप्पड़ मारेंगे ऋषभ पंत को। फिर भी, किसी ने इसका गलत मतलब नहीं निकाला। कपिल खुद भी होशियार थे और अपनी उसी स्टेटमेंट में आगे स्पष्ट कर दिया कि ये उनका ऋषभ पंत के लिए सख्त पिता जैसा प्यार है कि वे ऐसा कह रहे हैं। कपिल देव की इस स्टेटमेंट को, गलत तरह से न पेश किए जाने की एक और वजह ये भी है कि भला उनका ऋषभ पंत से क्या पंगा?
बहरहाल जब स्टेटमेंट का गलत (या सही) मतलब निकालने की बात आए तो खुद, कपिल देव से बेहतर कौन जानता है कि इससे क्या होता है? कपिल देव ने कुछ साल पहले भी एक और क्रिकेटर के साथ ऐसा सीनियर वाला 'प्यार' दिखाया था। तब, कपिल देव की एक स्टेटमेंट मीडिया में सुर्ख़ियों में थी- कपिल ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कम उपलब्धि हासिल की! स्टेटमेंट को जिस अंदाज में पेश किया गया, उस वजह से कपिल की बड़ी आलोचना हुई।