जब कप्तान धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का जश्न नहीं मनानें के लिए कहा था खिलाड़ियों को, वजह दिल (twitter)
29 अक्टूबर। धोनी ने अपने करियर में कई ऐसे कारनामें किए हैं जिसे जानकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। बतौर कप्तान धोनी ने भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया तो वहीं विरोधी टीम के आक्रमक रवैये को कम करने का काम भी किया।
साल 2008 के सीबी सीरीज के दौरान धोनी युवा कप्तान थे और उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत टीम मानी जाती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस समय हराया किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होती थी। ऐसे में सीबी सीरीज 2008 के चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की।
इस मैच के दौरान धोनी ने कुछ ऐसा किया था जिससे पूरा ऑस्ट्रेलियाई खेमा स्तब्ध रह गया। हुआ ये कि जब भारत को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी तो धोनी ने कुछ देर के लिए ब्रेक लेते हुए दूसरा बैटिंग ग्लव्स मंगाया।