Hat Tricks in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। इस टूर्नामेंट के पिछले 17 सीजन के इतिहास में कुल 22 हैट्रिक ली गई हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में एक खिलाड़ी ने दो गेंद में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
अब आप पूछेंगे ये कमाल किसने और कैसे किया। आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू (41 साल) करने वाले प्रवीण तांबे ने 2014 में यह कारनामा किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तांबे ने मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रियान टेन डोइशे को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
तांबे ने वाइड गेंद पर मनीष पांडे को विकेटकीपर संजू सैमसन द्वारा स्टंप आउट कराया था। क्योंकि वाइड एक लीगल (वैध) गेंद नहीं होती, इस तरीके से तांबे आईपीएल में सिर्फ 2 गेंदों में हैट्रिक लेने का कारनामा किया।