Ricky Ponting Birthday: महान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है। रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेटिंग दिमाम से ना केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नए आयाम दिए बल्कि बैटिंग की भी कायापलट कर दी। नंबर 3 पर खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया। रिकी पोंटिंग आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं रिकी पोंटिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा जिसे शायद ही आपने कभी पहले सुना हो।
रॉड मार्श के मार्गदर्शन में करना था टास्क: दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रिकी पोंटिंग से जुड़े इस किस्से को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। रिकी पोंटिंग ने कहा, '90 के दशक में जब रिकी पोंटिंग उभर रहे थे तब किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन सा नायाब हीरा आने वाला है। शायद 1994-95 की बात है मैं वहां था और हमें रॉड मार्श के मार्गदर्शन में एक टास्क करना था।'
डर का माहौल था: ब्रेट ली ने आगे कहा, 'बॉलिंग मशीन में गेंद 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी और हमें 12 गेंदों का सामना करना था। आप कल्पना कर सकते हैं कि मेरे जैसा बल्लेबाज जो स्पेशलिस्ट नहीं था, वो ऐसा कैसे कर सकता है। डर का माहौल था। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना करने का मतलब गेंद शरीर के किसी भी हिस्से में लग सकती थी।'

