Advertisement

'जब खौफ ने टेके रिकी पोंटिंग के सामने घुटने', बिना हेलमेट पहने 160kph की गेंद खेलने पहुंचे पंटर

रिकी पोंटिंग आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले Ricky Ponting से जुड़ी वो कहानी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 19, 2022 • 15:40 PM
Cricket Image for When Ricky Ponting Play 160kph Ball Without Wearing A Helmet
Cricket Image for When Ricky Ponting Play 160kph Ball Without Wearing A Helmet (Ricky Ponting)
Advertisement

Ricky Ponting Birthday: महान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार है। रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेटिंग दिमाम से ना केवल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नए आयाम दिए बल्कि बैटिंग की भी कायापलट कर दी। नंबर 3 पर खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया। रिकी पोंटिंग आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं रिकी पोंटिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा जिसे शायद ही आपने कभी पहले सुना हो।

रॉड मार्श के मार्गदर्शन में करना था टास्क: दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रिकी पोंटिंग से जुड़े इस किस्से को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। रिकी पोंटिंग ने कहा, '90 के दशक में जब रिकी पोंटिंग उभर रहे थे तब किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन सा नायाब हीरा आने वाला है। शायद 1994-95 की बात है मैं वहां था और हमें रॉड मार्श के मार्गदर्शन में एक टास्क करना था।'

Trending


डर का माहौल था: ब्रेट ली ने आगे कहा, 'बॉलिंग मशीन में गेंद 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी और हमें 12 गेंदों का सामना करना था। आप कल्‍पना कर सकते हैं कि मेरे जैसा बल्‍लेबाज जो स्पेशलिस्ट नहीं था, वो ऐसा कैसे कर सकता है। डर का माहौल था। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना करने का मतलब गेंद शरीर के किसी भी हिस्‍से में लग सकती थी।'

बिना हेलमेट पहने नेट्स पर रिकी पोंटिंग: पहुंचे ब्रेट ली ने कहा, 'इस डर के माहौल में युवा रिकी पोंटिंग बिना हेलमेट पहने नेट्स पर बल्‍लेबाजी करने पहुंच गए। रॉड मार्श ने उनसे पूछा- क्‍या कर रहे हो? पोंटिंग ने जवाब दिया- मैं बल्‍लेबाजी कर रहा हूं। 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों पर पोंटिंग ने शानदार प्रहार किए। रिकी एक भी गेंद पर बीट नहीं हुए। रॉड मार्श शानदार कोच और दिग्‍गज चयनकर्ता माने जाते थे। उन्‍होंने रिकी को देखकर कहा- यह लड़का ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बहुत क्रिकेट खेलने वाला है।'

यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे रिकी पोंटिंग: क्या सचमुच Ponting के बैट में Spring था ?

शानदार रहा इंटरनेशनल करियर: रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्‍ट मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन, 375 वनडे मैचों में 42.04 की औसत से 13704 रन बनाए। वहीं रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले। रिकी पोंटिंग ने नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement