Ricky Ponting Birthday: 19 दिसंबर 1974 को जन्मे रिकी पोंटिंग आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रिकी पोंटिंग के पिता ग्रीम पोंटिंग एक क्लब क्रिकेटर थे ऐसे में इस बात की कल्पना करना कि एक क्लब क्रिकेटर का लड़का भविष्य में पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करेगा बेईमानी थी। हालांकि, रिकी पोंटिंग के चाचा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके थे ऐसे में रिकी पोंटिंग को क्रिकेट खेलने की तालिम उनके घर से ही मिली थी।
रिकी पोंटिंग और विश्व कप: 1996 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर रिकी पोंटिंग विश्वकप में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। 2003 वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए कमाल कर दिया। रिकी पोंटिंग ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जितवाया बल्कि फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ नाबाद 140 रनों की पारी खेली।

