किसको मिला कितना पैसा: टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर इंग्लैंड vs फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर अर्जेंटीना
अर्जेंटीना की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। एक नजर टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर इंग्लैंड की टीम और फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर अर्जेंटीना को मिलने वाली धनराशि पर।
FIFA World Cup 2022 Prize Money: अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांच की हदें पार करने वाले इस फाइनल मुकाबले में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। भले ही भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा ना हो लेकिन इंडियन फैंस में इसकी दीवानगी सिर चढ़कर बोली।
फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को कितनी धनराशि मिली? अर्जेंटीना की बात तो छोड़िए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच ना जीतने वाली टीमों को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप की कुल पुरस्कार राशि से 64% ज्यादा धनराशि मिली है।
Trending
Geoff Hurst played one County Championship game for Essex in 1962
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 19, 2022
Hurst and Kylian Mbappe are the only two men to score World Cup final hat tricks#Cricket #FIFAWorldCup #KylianMbappe pic.twitter.com/B4yjRuBq1y
इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर मिले थे इतने करोड़: अर्जेंटीना की टीम को ईनाम के तौर पर लगभग 344 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विनर टीम को मिली कुल धनराशि से बेहद ज्यादा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने पर कुल पुरस्कार राशि लगभग 13 करोड़ रुपये दी गई थी।
#SachinTendulkar #LionelMessi pic.twitter.com/S0zpZ5PnkY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 19, 2022
यह भी पढ़ें: '2 दिन 34 विकेट', 34 रन चेज़ करने में ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने... ये कैसा टेस्ट क्रिकेट
मेजबान कतर को मिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से ज्यादा पैसा: वहीं अगर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शिरकत करने वाली अन्य टीमों की बात करें तो फाइनलिस्ट फ्रांस को फ्रांस टीम को 248 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं मेजबान कतर की टीम जो इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी उसको 74 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 की कुल ईनामी राशि लगभग 3640 करोड़ रुपये थी जो पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 330 करोड़ रुपये ज्यादा है।