दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच बननें पर नवदीप सैनी ने बुमराह को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान Images (twitter)
इंदौर, 8 जनवरी | भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत में नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुल पांच विकेट लिए। सैनी ने मंगलवार को खेले गए मैच के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं शार्दूल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए।
मैच के बाद यह दोनों युजवेंद्र चहल की चहल टीवी पर आए और अपने प्रदर्शन पर बात की।
सैनी ने पारी के आठवें ओवर में एक बेहतरीन यॉर्कर फेंक दानुष्का गुणाथिलका को पवेलियन भेजा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर सीखी।