Advertisement

VIDEO: बूम-बूम बुमराह ने कागिसो रबाडा को जड़ा एक और छक्का,विराट कोहली समेत झूम उठा पूरा डगआउट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत द्वारा दोनों पारियों में कुल मिलाकर चार छक्के लगे। जिसमें एक-एक छक्का जड़ा अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Six)...

Advertisement
 Whole Team India dugout on their feet to applaud Jasprit Bumrah's six, Watch Video
Whole Team India dugout on their feet to applaud Jasprit Bumrah's six, Watch Video (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2022 • 06:07 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत द्वारा दोनों पारियों में कुल मिलाकर चार छक्के लगे। जिसमें एक-एक छक्का जड़ा अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Six) के बल्ले से दो छक्के निकले। दोनों ही पारियों में बुमराह ने कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2022 • 06:07 PM

पारी के 55वें ओवर में रबाडा द्वारा डाली गई शॉर्ट गेंद पर बुमराह ने पुल शॉट खेलकर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। उनका यह शॉट इतना शानदार था कि डगआउट में बैठे विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

Trending

बता दें कि यह बुमराह के टेस्ट करियर का तीसरा छक्का था,इससे पहले उन्होंने अगस्त 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के खेले गए टेस्ट में छक्के जड़ा था। 

बुमराह ने पहली पारी में नाबाद 14 रन और दूसरी पारी में 7 रन का योगदान दिया। 

भारत ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने अंजिक्य रहाणे (58) और चेतेश्वर पुजारा (53) के शानदार अर्धशतकों के दम पर दूसरी पारी में 266 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल की थी, जिसके चलते मेजबान टीम को 240 रनों का लक्ष्य मिला। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को यानसन ने तीन-तीन विकेट, वहीं डुऐन ओलिवियर ने एक विकेट चटकाया। 
 

Advertisement

Advertisement