Whole Team India dugout on their feet to applaud Jasprit Bumrah's six, Watch Video (Image Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत द्वारा दोनों पारियों में कुल मिलाकर चार छक्के लगे। जिसमें एक-एक छक्का जड़ा अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Six) के बल्ले से दो छक्के निकले। दोनों ही पारियों में बुमराह ने कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा।
पारी के 55वें ओवर में रबाडा द्वारा डाली गई शॉर्ट गेंद पर बुमराह ने पुल शॉट खेलकर डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। उनका यह शॉट इतना शानदार था कि डगआउट में बैठे विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
बता दें कि यह बुमराह के टेस्ट करियर का तीसरा छक्का था,इससे पहले उन्होंने अगस्त 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के खेले गए टेस्ट में छक्के जड़ा था।