Advertisement

VIDEO: रवि शास्त्री ने एतेहासिक जीत के बाद की इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ,बोले विश्व तुम्हें खड़े होकर सलाम करेगा 

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गाबा टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की तारीफ की और उनके आत्मविश्वास को सराहा। भारत ने गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया

Advertisement
Cricket Image for  VIDEO: रवि शास्त्री ने एतेहासिक जीत के बाद की इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ,बोले विश्व
Cricket Image for VIDEO: रवि शास्त्री ने एतेहासिक जीत के बाद की इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ,बोले विश्व (Team India Head Coach Ravi Shastri, Source: BCCI Screegrab)
IANS News
By IANS News
Jan 20, 2021 • 03:22 PM

उन्होंने कहा, "आज, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आपको खड़े होकर सलाम करेगा। याद रखिए आपने आज जो किया। आपको इस पल का लुत्फ लेना चाहिए। इसे जाने नहीं दें, जितना हो सके इसका लुत्फ उठाएं। पदार्पण करने वाले सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सभी शानदार थे।"

IANS News
By IANS News
January 20, 2021 • 03:22 PM

भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टी. नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को पदार्पण का मौका दिया था और शार्दूल ठाकुर को भी खेलाया था जो उनका दूसरा टेस्ट मैच था।

Trending

शास्त्री ने कहा, "इसकी शुरुआत मेलबर्न से हुई। सिडनी में शानदार खेल खेला जिसके कारण हम बराबरी पर रहते हुए यहां आए। आपने आज जिस तरह से यह मैच जीता वो अविश्वस्नीय है। शुभमन गिल, शानदार बल्लेबाजी। चेतेश्वर पुजारा आप एक बेहतरीन योद्धा के तौर पर जाने जाओगे। पंत, एकदम अविश्वस्नीय है। हम जिस स्थिति में थे वहां से रहाणे ने जिस तरह की कप्तानी की और टीम की वापसी कराई वो बेहतरीन है।"

उन्होंने कहा, "एक और बात, इस मैच में मैं नहीं भूलूंगा कि हमने तीन खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया और पहली पारी में उनका प्रदर्शन शानदार था। नटराजन, सुंदर और मै तो कहूंगा ठाकुर भी जिसे अपने पहले टेस्ट मैच में खेलने का कम मौका मिला था। आपने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव ला दिया। आपने वापसी की और 180/6 पर होने के बाद टीम को 330-340 तक ले गए। हमारे मेस्योर और फिजियो को नहीं भूलना चाहिए। इस पल का लुत्फ लो। ऐसी चीजें हर दिन नहीं होतीं।" 
 

Advertisement


Advertisement