रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि, बीसीसीआई के इस फैसले पर आवाजें भी उठनी शुरू हो गई हैं। रोहित शर्मा 2019 से पहले तक टेस्ट टीम में अपनी जगह भी पक्की नहीं कर पाए थे।
ऐसे में अचानक से चेतेश्वर पुजारा को हटाकर रोहित को उप-कप्तान बनाना कई सवाल खड़े कर रहा है। मगर अब वो वजह सामने आ रही है जिसके चलते रोहित को बाकी दो टेस्ट मैचों में उप कप्तानी दी गई है। पुजारा और अश्विन दोनों ही अब लगभग एक दशक से टेस्ट टीम के स्थाई और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
पुजारा मौजूदा सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के लिए उप-कप्तान भी थे, लेकिन आने वाले दो टेस्ट मैचों में रोहित की वापसी के साथ ही उनसे उप-कप्तानी भी छीन ली गई। इस मामले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्पष्टीकरण देते हुए खुलासा किया है कि रोहित को आगामी दोनों मुकाबलों के लिए उपकप्तान क्यों बनाया गया है।