इनके कहने पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बदला नाम, वजह चौंकाने वाली है Images (Twitter)
5 दिसंबर। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम-दिल्ली डेयरडेविल्स लीग के आगामी 12वें सीजन में 'दिल्ली कैपिटल्स' के नाम से खेलेगी। टीम के नाम के साथ टीम का लोगो भी बदल दिया गया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। स्कोरकार्ड
दिल्ली देश की राजधानी है और इसी को ध्यान में रखते हुए टीम मालिकों ने इसे नया नाम 'दिल्ली कैपिटल्स' दिया है। टीम बदले हुए नाम के साथ मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच मोहम्मद कैफ, गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नए सीजन की शुरुआत करेगी।