Advertisement

भारत जाने को लेकर पाकिस्तान के खेल मंत्री ने शहरयार खान से किया सवाल

इस्लामाबाद, 3 नवंबर | पाकिस्तान के खेल मंत्री मियां रियाज हुसैन पीरजादा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान की भारत यात्रा पर स्पष्टीकरण मांगा है। एक वेबसाइट से यह जानकारी दी। पीसीबी प्रतिनिधिमंडल दो सप्ताह पहले भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय

Advertisement
पाकिस्तान के खेल मंत्री ने पीसीबी अध्यक्ष से किया सवाल, भारत क्यों गए?
पाकिस्तान के खेल मंत्री ने पीसीबी अध्यक्ष से किया सवाल, भारत क्यों गए? ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2015 • 10:38 AM

इस्लामाबाद, 3 नवंबर | पाकिस्तान के खेल मंत्री मियां रियाज हुसैन पीरजादा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान की भारत यात्रा पर स्पष्टीकरण मांगा है। एक वेबसाइट से यह जानकारी दी। पीसीबी प्रतिनिधिमंडल दो सप्ताह पहले भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर चर्चा के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष शशांक मनोहर से मिलने मुंबई गया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2015 • 10:38 AM

एक वेबसाइट के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष को दो नवम्बर को दिए गए पत्र में इस यात्रा को गंभीर रूप से लेते हुए पीरजादा ने शहरयार से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या वह सरकार की अनुमति लेकर भारत गए थे? शिवसेना के प्रदर्शन के कारण 18 नवंबर को शहरयार, बीसीसीआई अध्यक्ष से नहीं मिल पाए थे।

Trending

शहरयार को भेजे गए पत्र में लिखा है, "पीसीबी प्रबंधन ने यात्रा से पहले विदेश कार्यालय से बात की थी? भारत जाने से पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अनुमति ली गई थी या नहीं?" पत्र में आगे कहा गया है कि पीसीबी को भविष्य में इस तरह के मामलों से बचने के लिए अन्य देशों से जुड़े मामलों में पीएसबी के प्रतिनिधित्व को शामिल करने का निर्देश दिया गया। 

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement