भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ गुरुवार, 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की रेड बॉल सीरीज के लिए इंडिया-ए की स्क्वाड में सेलेक्ट नहीं हुए हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर भारतीय चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को टीम में क्यों नहीं चुन रहे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो जान लें कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वज़ह सामने आ गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई से बातचीत करते हुए सरफराज के टीम में ना चुने जाने पर खुलकर बात की। उन्होंने सरफराज के टीम में ना चुने जाने की वज़ह बताते हुए कहा, "सरफराज को मुंबई टीम प्रबंधन और उनके सबसे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए और हो सके तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करनी चाहिए जहां उन्हें नई गेंद खेलनी पड़ सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते रहेंगे तो इससे कोई फायदा नहीं होगा। भारत के पास इन पॉजिशन के लिए और भी ऑलराउंडर विकल्प मौजूद हैं। ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, और नितीश कुमार रेड्डी... अगर सभी फिट और उपलब्ध रहे तो वे ऑलराउंडर होने के कारण मिडिल ऑर्डर में जगह बना लेंगे। जब ऋषभ पंत चोटिल होंगे तो ध्रुव जुरेल पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।"