'मुझे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं', दूसरे टेस्ट में कुलदीप को ना खिलाने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में क्यों नहीं खिलाया गया ? केएल राहुल ने अब इस सवाल का जवाब दिया है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर बेशक सीरीज को 2-0 से जीत लिया लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को क्यों नहीं खिलाया, इस सवाल का जवाब अभी भी फैंस जानना चाहते थे और केएल राहुल ने इस सवाल का जवाब दिया भी है।
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले हफ्ते चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुलदीप ने न केवल आठ विकेट लिए बल्कि बल्ले से भी 40 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया लेकिन जब दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तो कुलदीप का नाम उस इलेवन में नहीं था और इस फैसले से कई दिग्गज और फैंस नाराज थे।
Trending
अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बाद राहुल ने अपनी कॉल के पीछे की वजह का खुलासा किया है। राहुल ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,“आदर्श रूप से, आईपीएल में जो इम्पैक्ट प्लेयर नियम पेश किया गया है, अगर वो टेस्ट मैचों में भी होता, तो मैं निश्चित रूप से दूसरी पारी में कुलदीप यादव को वापस लाता। ये एक कठिन फैसला था क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमें जीत दिलाई थी। वो मैन ऑफ द मैच रहे थे। लेकिन पहले दिन पिच को देखने के बाद हमने जो महसूस किया, हमें लगा कि तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को सहायता मिलेगी और इसके साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ संतुलित टीम खिलाना चाहते थे। ये एक कॉल है जो हमने लिया और मुझे निर्णय पर पछतावा नहीं है। अगर आप गौर करें तो तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए। तेज गेंदबाजों के लिए सहायता और बहुत सारा उछाल था और हमने ये फैसला वनडे खेलने के अपने अनुभव के आधार पर लिया था।'
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
आपको बता दें कि कुलदीप यादव को लंबे समय बाद टेस्ट टीम में मौका मिला था और मैन ऑफ द मैच होने के बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। ऐसे में कई फैंस ने सवाल उठाए थे कि अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में आने के लिए और क्या करना होगा।