इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही खेल रहे हैं। अब मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इस सवाल का जवाब दिया है कि आखिर क्यों मुंबई की टीम रोहित शर्मा को इम्पैक्ट विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल कर रही है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के 56वें मैच से पहले, मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने बताया कि रोहित को केवल बल्लेबाजी के लिए चुना जा रहा है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें चोट लगी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से जयवर्धने ने कहा, "रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं।"
रोहित के अधिकांश मैचों में मैदान पर नहीं उतरने से उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं थी। हालांकि, वो इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन मैदान पर उनकी अनुपस्थिति ने सवाल खड़े कर दिए थे। रोहित ने कुछ मैचों में फील्डिंग की है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने सात ओवर फील्डिंग की, जिसके बाद कर्ण शर्मा ने उनकी जगह ली।