भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपना शिकंजा कस लिया है। हालांकि मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया। दरसल बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पहली पारी में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वो कुछ चबा रहे थे। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब 36/4 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। हालाँकि, उन्होंने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि अपनी एक अजीबोगरीब हरकत से। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में शाकिब अपने हेलमेट का पट्टा काटते नजर आ रहे हैं। हालाँकि, करीब से देखा तो पता चला कि वह एक धागे को काट रहे थे जबकि उनका हेलमेट का पट्टा अभी भी अपनी जगह पर था। गौर करने वाली बात यह है कि जब शाकिब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गए तो उन्होंने धागा काटना छोड़ दिया। हर कोई हैरान था कि वो ऐसा क्यों कर रहे है।
Bizarre tactic by Shakib, chews something in mouth while batting in Chennai Test pic.twitter.com/Eq3lz6TA4m
— TEAM 3 MEDIANS (@3Medians50276) September 20, 2024
इसका जवाब कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने दिया। उन्होंने बताया कि धागे पर काटना शाकिब के लिए अपना हेलमेट सीधा रखने का एक संकेत था, यानी गेंदबाज का सामना करना, शारीरिक रूप से नहीं तो कम से कम उसके दिमाग में। शाकिब ने पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 64 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली जबकि उनकी टीम पहली पारी में 47.1 ओवर में 149 के स्कोर पर ढेर हो गयी।