भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 इंटरनेशनल: तारीख, समय, स्थान, पिच रिपोर्ट, कहां देखें, प्लेइंग इलेवन (Image Source: Google)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच कल 12 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर विंडीज टीम कल का मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्ज़ा जमा लेगी। वहीं भारत को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें कल का मैच हर हाल ही में जीतना होगा।
हेड टू हेड: IND vs WI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 18 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 9 मैच ही जीतने में सफल हो पायी है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।