West Indies vs South Africa 1st T20I Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 24 अगस्त 2024 को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप एडेन मार्कराम को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। एडेन मार्कराम टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए 48 मैचों की 44 इनिंग में 33.54 की औसत से 1241 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम 12 विकेट भी दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर उन्होंने अब तक 3939 रन और 35 विकेट झटके हैं।
उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन को चुन सकते हो। पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में 95 मैचों की 87 इनिंग में 2076 रन ठोके हैं। वहीं कुल मिलाकर उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 7638 रन दर्ज हैं।