Jasprit Bumrah 2nd Test Availability Update: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी उपलब्धता पर ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस की उम्मीदें और सवाल दोनों बढ़ा दिए हैं। अब बुमराह को लेकर आखिरी फैसला कब और कैसे लिया जाएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुमराह "फिट और उपलब्ध" हैं, लेकिन उन्हें खिलाना है या नहीं, इसका फैसला आखिरी वक्त में लिया जाएगा।
India39;s assistant coach Ryan ten Doeschate provides an update on Jasprit Bumrah pic.twitter.com/zI4xaXmuM
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) June 30, 2025
डोशेट ने कहा, “हम पहले से जानते हैं कि बुमराह सिर्फ 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे। उन्हें पिछले मैच के बाद 8 दिन का रेस्ट मिला है। वो पूरी तरह फिट हैं, लेकिन पिच और प्लेइंग कॉम्बिनेशन को देखकर आखिरी फैसला लिया जाएगा कि उन्हें इस मैच में उतारना है या तीसरे टेस्ट के लिए बचाकर रखना है।”