चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा अपडेट देते हुए साफ कर दिया है कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर फिल्हाल विराम लग गया है, और CSK फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती। पिछले सीजन में CSK का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, ऐसे में धोनी का टीम में बने रहना अगले सीजन की तैयारियों के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही ये रिश्ता हर सीजन के साथ और मजबूत हुआ है। आईपीएल 2026 को लेकर चल रही तमाम अफवाहों के बीच अब आखिरकार CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि धोनी अगले सीजन में भी टीम के साथ बने रहेंगे। यानी कि फिलहाल उनका IPL करियर खत्म होने वाला नहीं है।
जी हां, क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बातचीत के दैरान उन्हें बताया है कि एमएस धोनी अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस एक लाइन ने CSK फैंस के चेहरे पर फिर से बड़ी मुस्कान लौटा दी है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन फिल्हाल अटकलों पर विराम लगा है।
Cricbuzz can confirm that MS Dhoni will play IPL 2026
Cricbuzz (cricbuzz) November 7, 2025
"MS has told us that he will be available for the next season" CSK CEO Kasi Viswanathan told CricbuzzIndianCricket CricketTwitter pic.twitter.com/whGtdaeEKq