ईडन गार्डन में भारत - पाक मैच हुआ तो पिच उखाड़ दी जाएगी
10 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE)। 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाला भारत – पाकिस्तान के बीच मैच कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया है । लेकिन इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच भारत
10 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE)। 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाला भारत – पाकिस्तान के बीच मैच कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया है । लेकिन इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच भारत की धरती पर नहीं होने के आसार अभी तक थमे नहीं है।
एक रिपॉर्ट के अनुसार कोलकाता के ईडन गार्डन में 19 मार्च को भारत को पाकिस्तान के बीच मैच को नहीं होने देने के लिए अब एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान के ऑर्गेनाइजर को चेतावनी दी है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ तो ईडन गार्डन की पिच की खुदाई कर देगें।
Trending
इतनी ही नहीं एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शाडिल्य ने आगे एक बयान में कहा है कि कोलकाता में यदि पाक का झंडा लहराएगा तो उसे आग लगा दिया जाएगा। इससे पहले भी एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया ने धर्माशाला की पिच की खुदाई की धमकी दे चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले धर्मशाला में सुरक्षा कारणो के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया है।
इसी शुक्रवार को पाकिस्तान की टीम भारत वर्ल्ड टी- 20 के लिए आ रही है। अब देखना ये होगा कि इस भारी मुसीबत से किस तरह से बीसीसीआई भारत और पाक के बीच मैच होने की संभावना को बनाए रखती है।