दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ ने कहा, आईपीएल ऑक्शन के दौरान गांगुली को मिस करेंगे ! Images (twitter)
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर | सौरभ गांगुली इस समय बेशक बीसीसीआई के अध्यक्ष हों लेकिन वो हमेशा भारत के उस कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं, जिसने देश की क्रिकेट बदली। उनका युवाओं का समर्थन करना राष्ट्रीय टीम में भी कारगर साबित हुआ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी।
आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी होने वाली है और ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा ने कहा है कि 'दादा' की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। पिछले सीजन में गांगुली कैपिटल्स के साथ थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है। नीलामी से पहले कैपिटल्स के सीईओ ने आईएएनएस से बात की और गुरुवार को कोलकाता में होने वाली नीलामी पर अपनी रणनीति पर बात की। इसके अलावा बताया कि रविचंद्रन अश्विन और अंजिक्य राहणे का टीम में आना टीम के लिए अच्छा साबित होगा।