ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2019 की टीम में होंगे शामिल, अभी से ही कर दिया गया है ऐसा ऐलान Images (Twitter)
14 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ऋषभ पंत का नाम गायब है। ऐसा होने से हर किसी के मन में संशय बन पड़ा हा कि क्या ऋषभ पंत भारतीय वर्ल्ड कप की टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कर पाएंगे।
लेकिन इन संशय पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एक खास बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप की टीम में उनका चयन हो सकता है। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।
लेकिन ऋषभ पंत के साथ इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मैच खेलकर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सीधे तौर पर कह दिया है कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसको हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।