न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग (Will Young) को बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 114 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान यंग को एक ही गेंद पर जीवनदान भी मिला औऱ उन्होंने 7 रन भी बनाए। यह वाकया हुआ लंच के बाद पहले ही ओवर में। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही और पहले सत्र में ओपनिंग जोड़ी ने 92 रन जोड़े।
इबादत हुसैन द्वारा डाले गए 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप की तरफ गई। गेंद पहले स्लिप पर खड़े फील्डर की तरफ जा रही थी, लेकिन दूसरी स्लिप पर खड़े लिटन दास ने डाइव मारकर कैच पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गेंद दास के हाथ से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चली गई।
फाइन लेग पर तस्कीन अहमद ने गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका, लेकिन जब तय यंग और टॉम लैथम भागकर तीन रन ले चुके थे। अहमद ने गेंद स्ट्राइकर्स छोर की तरफ थ्रो की, जिसे विकेटकीपर नुरुल हसन ने पकड़ा औऱ नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर यंग को रनआउट करने के लिए थ्रो किया। हसन ने बिना बैकअप फील्डर के गेंद थ्रो कर दी। जिसके बाद गेंदबाज हुसैन को खुद गेंद रोकने के लिए दौड़ना पड़ा, लेकिन वह चौका होने से नहीं रोक सके। जिसके बाद हुसैन काफी निराश नजर आए।
Meanwhile, across the Tasman Sea...
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 9, 2022
Chaos in the field for Bangladesh as Will Young scores a seven (yes, you read that correctly!) #NZvBAN | BT Sport 3 HD pic.twitter.com/fvrD1xmNDd