बॉलिंग एक्शन पर शिकायत से विलियमसन नाराज
न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन अपने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में हुए शिकायत से नाराज हैं।
ब्रिजटाउन/नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन अपने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में हुए शिकायत से नाराज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन पर अंपायरों को शक हुआ था और फिर उसकी शिकायत की गई। यह मैच मेजबान वेस्टइंडीज ने दस विकेट से जीत लिया था।
इस बारे में न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसॉन ने कहा कि विलियमसन को अहसास है कि दुनिया के वह अकेले खिलाड़ी नहीं है जिनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध है। इसलिए वह थोड़े नाराज हैं क्योंकि वह दो सालों से ऐसी गेंदबाजी कर रहे हैं। अंपायरों ने विलियमसन की कई गेंदो पर सवाल उठाए हैं । अब आईसीसी नियमों के अनुसार 21 दिनों के अंदर उनके एक्शन की जांच की जाएगी। हालांकि जांच के नतीजे आने तक वह गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विलियम्सन ने 14 ओवर डाले थे और एक सफलता भी हासिल की थी।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप