Advertisement

वेस्टइंडीज के कोच सिमंस के भविष्य का फैसला हफ्ते भर में

सेंट जोंस (एंटिगा), 30 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच पद से निलंबित फिल सिमंस के भविष्य का फैसला एक सप्ताह में आ जाएगा। सिमंस ने चयन समिति पर दी गई अपनी टिप्पणी पर चर्चा के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट

Advertisement
Windies coach Phil Simmons' future to be decided w
Windies coach Phil Simmons' future to be decided w ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2015 • 12:21 PM

सेंट जोंस (एंटिगा), 30 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच पद से निलंबित फिल सिमंस के भविष्य का फैसला एक सप्ताह में आ जाएगा। सिमंस ने चयन समिति पर दी गई अपनी टिप्पणी पर चर्चा के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के मानव संसाधान समिति के साथ बैठक की।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी माइकल मूइरहेड ने मंगलवार को कहा कि सिमंस को 'गोपनीयता भंग करने और डब्ल्यूआईसीबी को नीचा दिखाने' वाले अपना बयान पर जवाब देने के लिए बुलाया गया था।

सिमंस ने बीते शुक्रवार को बारबाडोस में मीडिया के सामने कह दिया था कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन करने के दौरान चयन समिति का कामकाज बाहरी हस्तक्षेप से प्रभावित रहा, परिणामस्वरूप सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन नहीं किया गया।

मुइरहेड ने मंगलवार को कहा, "सिमंस के साथ जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चिंत रहिए, उन्हें हटाया नहीं गया है। उन्हें गोपनीयता भंग करने और डब्ल्यूआईसीबी की प्रतिष्ठा कम करने पर जवाब देने के लिए बुलाया गया था।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2015 • 12:21 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement