Kieron Pollard (Twitter)
5 मार्च,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान श्रीलंका को 25 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। क्रिस गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 13296 रन दर्ज हैं।