Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के बाद कोरोना संकट के बीच इस देश के क्रिकेटर्स ने भी शुरू की ट्रेनिंग

बारबाडोस, 26 मई| कोरोनावायरस के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम ने केनसिंगटन ओवल मैदान पर छोटे-छोटे समूह में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के चलते यह सभी खिलाड़ी नेट्स से काफी दूर थे

Advertisement
Windies Cricket
Windies Cricket (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2020 • 08:43 PM

बारबाडोस, 26 मई| कोरोनावायरस के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम ने केनसिंगटन ओवल मैदान पर छोटे-छोटे समूह में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के चलते यह सभी खिलाड़ी नेट्स से काफी दूर थे लेकिन जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टेस्ट टीम ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2020 • 08:43 PM

होल्डर के साथ इस अभ्यास सत्र में क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉवरिच और शमराह ब्रूक्स ने हिस्सा लिया।

Trending

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर स्थानीय सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कड़े नियमों का पालन करने की शर्त के साथ मंजूरी दे दी है। यह नियम अधिकारियों और सीडब्ल्यूआई की स्वास्थ्य समिति ने बनाए हैं। ट्रेनिंग खाली स्टेडियम में की गई।"

बयान में कहा गया है, "अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत तक ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। सीडब्ल्यूआई इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात कर रही है।"

यह दौरा चार जून से शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है।
 

Advertisement

Advertisement