Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs SL: केन विलियमसन ने कहा,इस कारण से श्रीलंका के खिलाफ टीम को मिली आसान जीत

कार्डिफ, 2 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका को 10 विकेट से मात देने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि शुरुआत में मिले विकेटों के कारण वह श्रीलंका को

Advertisement
Kane Williamson
Kane Williamson (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 02, 2019 • 12:42 AM

मैच के बाद विलियमसन ने कहा, "यह शानदार शुरुआत है। इस विकेट पर टॉस जीतना और शुरुआती विकेट लेना जरूरी था। हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 30 ओवरों तक रोकने के लिए अच्छा काम किया। मुझे नहीं लगता कि पिच में कोई परेशानी थी। दोनों पारियों में नई गेंद से आप मूवमेंट की अपेक्षा नहीं कर सकते।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 02, 2019 • 12:42 AM

विलियमसन ने कहा कि इंग्लैंड में उन्हें अलग-अलग तरह की विकेटों की उम्मीद है। 

Trending

विलियमसन ने कहा, "अभ्यास मैचों में हमने सभी तरह के आक्रमण और विकेट देख लिए हैं। इस तरह की विकेट पर संतुलित आक्रमण होना अहम है। हमने गेंदबाजों से ज्यादा बात नहीं की है।"

वहीं श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि साझेदारियों की कमी से श्रीलंकाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 136 इन स्थितियों में काफी था। मैंने और कुशल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। हमें साझेदारियों की जरूरत थी। सुबह गेंद थोड़ी बहुत स्विंग हो रही थी और उनके पास बढ़त थी। उनके पास अच्छे गेंदबाज भी हैं।"
 

Advertisement


Advertisement