Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: वॉर्नर, फिंच और गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| छुपी रुस्तम टीम का तमगा लेकर इंग्लैंड आई अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में शानिवार को उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे सात...

Advertisement
Aaron Finch and David Warner
Aaron Finch and David Warner (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 02, 2019 • 12:25 AM

ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| छुपी रुस्तम टीम का तमगा लेकर इंग्लैंड आई अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में शानिवार को उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 02, 2019 • 12:25 AM

बल्लेबाजों के तमाम संघर्षो के बाद भी अफगानिस्तान 38.2 ओवरों में 207 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट होने से नहीं बच पाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

208 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 16.2 ओवरों में 96 रन जोड़े। मौजूदा विजेता ने पहला विकेट फिंच के रूप में खोया जो गुलबदीन नैब की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में मुजीब उर रहमान को कैच दे बैठे। फिंच ने 49 गेंदों छह चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। 

राशिद खान ने उस्मान ख्वाजा को 156 के कुल स्कोर पर आउट कर अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।

Advertisement

Read More

Advertisement