नई दिल्ली, 11 नवंबर। अपने साथी खिलाड़ी रविचन्द्रन अश्विन के साथ जारी शीत युद्ध का अंत करने के संकेत देते हुए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा है कि वह दुआ करते हैं कि अश्विन सारे रिकार्ड तोड़ दें। हरभजन सिंह ने साथ ही भविष्यवाणी की है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ जारी श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज करेगा।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
न्यूजीलैंड श्रृंखला के दौरान हरभजन ने अश्विन की सफलता पर सवाल उठाए थे और कहा था कि स्पिन की मददगार पिचों की वजह उन्हें फायदा हुआ है। एडवांस हेयर स्टूडियो (एएचएस) के कार्यक्रम के मौके पर आए हरभजन ने संवाददाताओं से कहा, "रिकार्ड टूटने के लिए ही होते हैं। मैें उम्मीद करता हूं कि अश्विन, रवींद्र जडेजा और सभी गेंदबाज हमारी उपलब्धि को पीछे छोड़ें।"
उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसे काबिल गेंदबाज हैं जिनमें हर पिच पर विकेट लेने का माद्दा है। सिर्फ उन्हें धैर्य रखने और फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी करने की जरूरत है।" इंग्लैंड ने गुरुवार को जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।