Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मुकाबला करने, जानिए प्लेइंग XI

17 नवंबर। गयाना,| भारतीय महिला टीम आज यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।  दोनों टीमें तीन-तीन जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मुकाबला करने, जानिए प्लेइंग XI Ima
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी मुकाबला करने, जानिए प्लेइंग XI Ima (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 17, 2018 • 10:56 AM

17 नवंबर। गयाना,| भारतीय महिला टीम आज यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के अपने चौथे मैच में मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 17, 2018 • 10:56 AM

दोनों टीमें तीन-तीन जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। यह मैच हालांकि दोनों टीमों के लिए अंतिम-4 की चुनौती के लिए अपने आप को परखने का मौका होगा। 

Trending

 किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

भारत ने तीनों मैचों में खेल के तीनों क्षेत्रों में एकतरफा प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत कौर, मिताली राज का बल्ला अभी तक चला है। वहीं पिछले मैच में स्मृति मंधाना ने भी अच्छा योगदान दिया था। इन तीन के अलावा भारत की बल्लेबाजी वेदा कृष्णामूर्ति, डायलाना हेमलता पर भी काफी हद तक निर्भर है, लेकिन यह दोनों अभी तक कुछ बड़ा काम नहीं कर पाई हैं। 

गेंदबाजी में भारतीय टीम की स्पिन तिगड़ी काम कर रही है। पूनम यादव, राधा यादव और दीप्ती शर्मा न सिर्फ विकेट निकाल रही हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगा रही हैं। 

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी यह मैच इस टूर्नामेंट की अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि भारत का प्रदर्शन देख वह उसे हल्के में नहीं ले सकती। आस्ट्रेलिया भी जानती है कि भारत खिताब की प्रबल दावेदार ऐसे ही नहीं है। 

इस मैच में एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी कप्तान मेग लेनिंग के जिम्मे होगी। एलिसे हिली इस टूर्नामेंट में अच्छा करती आई हैं। इन दोनों के अलावा बेथ मूनी और एलिसे विलानी टीम की बल्लेबाजी में अहम योगदान देने का माद्दा रखती हैं। 

गेंदबाजी में मेगन शट आस्ट्रेलिया की मजबूत कड़ी हैं। वहीं एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

टीमें (सम्भावित) : 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी। 

आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), निकोले बोल्टन, निकोले कारे, एश्ले गार्डनर, रचेल हायनेस, एलिसे हिली, जेस जोनासेन, डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलीनेयुक्स, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगन शट, एलिसे विलानी, टायला वालेमिनक, जॉर्जिया वारेहैम। 

Advertisement

Advertisement