बिना नारायण के आईपीएल नहीं खेलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2015 का आगाज 8 अप्रैल से हो रहा है। पहले मुकाबलें में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराईडर्स की टीम आमनें- सामनें
30 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) आईपीएल 2015 का आगाज 8 अप्रैल से हो रहा है। पहले मुकाबलें में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराईडर्स की टीम आमनें- सामनें होगी। ऐसे में एक खबर ने कोलकाता को चाहने वालों के लिए निराशा लेकर आई है। पिछले सीजन की चैंपियन रही कोलकाता की टीम इस सीजन से अपना नाम वापस ले सकती है।
जरूर पढ़े⇒ जेपी ड्यूमिनी होगें दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान
Trending
सूत्रों के अनुसार कोलकाता टीम मैनेंजमेंट ने बीसीसीआई के एक फैसले पर आपत्ती जताते हुए कहा है कि इस आईपीएल में यदि रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को खेलने की ईजाजत नहीं मिली तो कोलकाता की टीम आईपीएल 8 में खेलने से इंकार कर देगी। हालांकि आईसीसी ने सुनील नारायण को क्लीन चिट दे दी और वह इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल ही चैंपियंस लीग के दौरान नारायण की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी जिससे सुनील नारायण को निलंबित कर दिया गया था। आपको याद दिला दें की पिछले साल चैंपियंस लीग में 29 सितंबर को कोलकाता और डॉल्फिंस के बीच मैच के बाद नारायण के खिलाफ तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और सी शम्सुद्दीन ने शिकायत दर्ज करी थी।
इसके बाद चौंपियंस लीग के सेमीफाइनल में होबर्ट हरीकैंस के खिलाफ मैच में भी नारायण को लेकर शिकायत की गई जिससे बीसीसीआई से सुनील नारायण को निलंबित कर दिया गया था। कोलकाता की टीम को इसका खामयाजा चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उठाना पड़ा था। कोलकाता की टीम में नारायण की कमी साफ नजर आ रही थी।