England Playing XI For The First Test Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहल मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है, वहीं ब्रायडन कार्स को पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाज़ी विभाग पर इंग्लैंड ने खास भरोसा जताया है और एक ही स्पिनर को मौका दिया है। आखिर किस-किस खिलाड़ी पर इंग्लैंड की टीम ने जताया है भरोसा? जानिए आगे पूरी खबर में।
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होने जा रही है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से दो दिन पहले यानि 18 जून को इंग्लैंड ने अपने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में सबसे बड़ा नाम वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स का है, जो दिसंबर 2024 के बाद पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे। वोक्स का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, और उन्हें एक बार फिर इंग्लैंड के पेस अटैक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ब्रायडन कार्स को भी खास मौका मिला है ये उनका पहला घरेलू टेस्ट होगा। अब तक उन्होंने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान में ही टेस्ट क्रिकेट खेला है। उनके साथ जॉश टंग और वोक्स इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी की तिकड़ी बनाएंगे। चोटिल गस एटकिंसन की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक थोड़ा हल्का जरूर दिखता है, लेकिन कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए टीम ने एक ही स्पिनर शोएब बशीर को चुना है।