लंच: भारत के 3 विकेट आउट, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें UPDATE
18 अगस्त। नॉर्टिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में लंच तक भारत की टीम के 3 विकेट 82 रन पर गिर गए हैं। स्कोरकार्ड पहले विकेट के लिए शिखर धवन और केएल राहुल ने 60 रन जोड़े लेकिन
18 अगस्त। नॉर्टिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में लंच तक भारत की टीम के 3 विकेट 82 रन पर गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
पहले विकेट के लिए शिखर धवन और केएल राहुल ने 60 रन जोड़े लेकिन धवन 35 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल 23 रन ही बना सके।
Trending
लंच से ठीक पहले पुजारा 14 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम मुसीबत में पड़ गई है। आपको बता दें कि क्रिस वोक्स ने 3 विकेट चटकाए हैं। इस समय विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह पहली दफा हुई है जब भारत की टीम की पहली पारी में ओपनर्स ने 50 रन से ज्यादा रन की साझेदारी की है। ऐसा लग रहा था कि इस बार भारत के बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे लेकिन एक बार फिर भारतीय ऊपरी क्रम लड़खड़ा सी गई है।
Highest individual scores for India this Test series
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 18, 2018
149 V Kohli 1st Test
51 V Kohli 1st Test
35* S Dhawan 3rd Test
33* R Ashwin 2nd Test#EngvInd