CWC25, South Africa Women vs England Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर इतिहास रच दिया। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 169 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं मारिजैन कप्प ने 5 विकेट झटके। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।
South Africa create history They’ve qualified for the ICC Women’s Cricket World Cup Final for the very first time pic.twitter.com/YLudcyMB8f
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) October 29, 2025
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल बुधवार (29 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रित्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। ब्रित्स 45 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन वोल्वार्ड्ट ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 143 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 169 रन की लाजवाब पारी खेली।