महिला टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
13 जुलाई(बेंगलुरू) न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने 3 मैचों की सीरीज में भारत के ऊपर
13 जुलाई(बेंगलुरू) न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने 3 मैचों की सीरीज में भारत के ऊपर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड महिलाओं ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत के तरफ से वेल्लास्वामी वनीता (41 रन, 39 गेंद, 4 चौके), हरमनप्रीत कौर (30 रन, 28 गेंद, 6 चौके) और वेदा कृष्णमूर्ति (29 रन, 25 गेंद, चार चौके) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट पर 136 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
136 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने केवल 17.5 ओवरों में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट ने 60 रनों की दमदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में अहम .गदान दिया।
Trending
प्रीस्ट ने अपनी पारी के दौरान 34 गेंदों पर10 चौके और दो छक्के जमैए। तो साथ ही साथी खिलाड़ी एमी सैदरवेट 24 तथा केटी पेरकिंस 23 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के लिए उपयोगी पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाज से झूलन गोस्वामी ने दो विकेट चटकाए। पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड को 1-1 विकेट मिला।
सीरीज का तीसरा आखरी मुकाबला 15 जुलाई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मैदान पर खेला जाएगा।