महिला विश्व कप ()
लिसेस्टर (इंग्लैंड), 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत को महिला विश्व कप के अपने पांचवें मैच में जीतने के लिए 274 रन बनाने होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ग्रेस रोड मैदान पर जारी इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 273 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी फिल्मी पर्दे पर दिखाएगा कमाल, खुद किया पोस्टर रिलीज
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लीजेले ली ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। कप्तान डेन वान निएकेर्क (57) उसकी दूसरी सर्वोच्च स्कोरर रहीं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज को शिखा पांड ने दूसरे ओवर में ही विकेट दिलाकर अपने फैसले पर गर्व करने का मौका दिया। शिखा ने लॉरा वोल्वार्डट (1) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलात दिलाई।