Advertisement

महिला विश्व कप : भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य

लिसेस्टर (इंग्लैंड), 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत को महिला विश्व कप के अपने पांचवें मैच में जीतने के लिए 274 रन बनाने होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ग्रेस रोड मैदान पर जारी इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित

Advertisement
महिला विश्व कप
महिला विश्व कप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2017 • 06:41 PM

लिसेस्टर (इंग्लैंड), 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारत को महिला विश्व कप के अपने पांचवें मैच में जीतने के लिए 274 रन बनाने होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ग्रेस रोड मैदान पर जारी इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 273 रन बनाए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2017 • 06:41 PM
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी फिल्मी पर्दे पर दिखाएगा कमाल, खुद किया पोस्टर रिलीज

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लीजेले ली ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। कप्तान डेन वान निएकेर्क (57) उसकी दूसरी सर्वोच्च स्कोरर रहीं। 

Trending

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज को शिखा पांड ने दूसरे ओवर में ही विकेट दिलाकर अपने फैसले पर गर्व करने का मौका दिया। शिखा ने लॉरा वोल्वार्डट (1) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलात दिलाई। 

 

लेकिन इसके बाद ली और तृषा चेट्टी (24) ने खूंटा गाढ़ लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली एकता बिष्ट ने चेट्टी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

टीम इंडिया ने धूमधाम से मनाया एमएस धोनी का बर्थ डे, यहां देखें फोटो और वीडियो

ली को 132 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत कौर ने आउट किया। 65 गेंदों में 10 चौके और सात छक्कों से तूफानी पारी खेलने वाली ली 21वें ओवर की चौथी गेंद पर पगबाधा करार दे दी गईं। 

मिग्नोन डु प्रीज (22) और मारिजाने कैप (29) क्रमश: 160 और 162 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहां अफ्रीकी टीम थोड़ी संकट में आ गई थी। 

 

कप्तान ने हालांकि जिम्मेदारी भरी पारी खेली और एक छोर पर खड़ी रहीं। अंत में उन्होंने सुने लुस (16), चोले ट्रायोन (24) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 

BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

49वें ओवर की चौथी गेंद पर शिखा ने उन्हें पवेलियन लौटाया। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदें खेलीं और सात चौके के अलावा एक छक्का लगाया।

भारत के लिए शिखा ने तीन विकेट लिए। एकता और हरमनप्रीत को दो-दो सफलताएं मिलीं। पूनम यादव और झूलन गोस्वामी के हिस्से एक-एक विकेट आया।

Advertisement

TAGS
Advertisement