Women's T20 World Cup: Richa Ghosh, Renuka Thakur achieve career-best rankings in T20Is (Image Source: IANS)
भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में कुछ अच्छे स्कोर के बाद घोष पहली बार बल्लेबाजों की महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष 20 पहुंची हैं। पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रनों की उनकी नाबाद पारी ने उन्हें 16 स्थान ऊपर चढ़कर 20वां स्थान दिया है।
घोष उपकप्तान स्मृति मंधाना (तीसरे), शेफाली वर्मा (10वें), जेमिमा रोड्रिग्स (12वें) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13वें) के साथ शीर्ष 20 में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय भी बनीं। राउंडर ताहलिया मैकग्राथ टॉप पर काबिज हैं।