Advertisement

कोहली का विराट बयान, अगले 3 साल के बाद ले लेंगे ऐसा बड़ा फैसला !

19 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 21 टेस्ट में भारत को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर 10 टेस्ट

Advertisement
कोहली का विराट बयान, अगले 3 साल के बाद ले लेंगे ऐसा  बड़ा फैसला ! Images
कोहली का विराट बयान, अगले 3 साल के बाद ले लेंगे ऐसा बड़ा फैसला ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 19, 2020 • 01:30 PM

19 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 21 टेस्ट में भारत को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर 10 टेस्ट न्यूजीलैंड की टीम जीतने में सफल रही है। 26 मैच ड्रा/ टाई रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 19, 2020 • 01:30 PM

ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने अपने करियर को लेकर बात की। कोहली ने माना कि ज्यादा काम के बोझ की किमत चुकानी पड़ती है। विराट ने कहा कि आने वाले 3 साल तक वो तीनों फॉर्मेट में खेलते रहेंगे उसके बाद वो आगे फैसला करेंगे कि वो तीनों फॉर्मेंट खेल पाएंगे या नहीं।

Trending

विराट कोहली ने आगे कहा कि आने वाले 3 साल के बाद वो खुद के वर्कलोड को देखकर खुद के करियर के लिए फैसला ले सकते हैं। 

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि आने वाले 3 सालों  के दौरान वो टी-20 वर्ल्ड कप और 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं।  इसके बाद कोहली क्रिकेट के एक फॉर्मट से खुद को अलग करने के बारे में सोचेंगे।

आगे विराट ने ये भी कहा कि आने वाले 3 साल के बाद उनकी उम्र 35 साल की होगी और उसके बाद उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कोई फैसला जरूर लेना होगा। वैसे कोहली ने कहा कि बीच - बीच में क्रिकेट से ब्रेक लेना उनके लिए फायदेमंद रहा है।

Advertisement

Advertisement