World Cup 2023: मदुशंका की रफ्तार के आगे लिटन ने टेके घुटने, इस तरह खोया अपना विकेट, देखें Video
दिलशान मदुशंका ने शानदार गेंद डालते हुए खतरनाक दिख रहे लिटन दास को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल रही है। हालांकि उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) लगातार अपनी छाप छोड़ रहे है और इसकी झलक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी दिखाई। उन्होंने तंजीद हसन (Tanzid Hasan) को आउट करने के बाद लिटन दास (Litton Das) को शानदार यॉर्कर डालते हुए अपना शिकार बनाया।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद लिटन दास को एलबीडबल्यू आउट करने के लिए इन-स्विंगिंग यॉर्कर डाली। लिटन के पास अगले ओवर में मदुशंका की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था क्योंकि वो अपना बल्ला नीचे देर से लाये। इतनी देर में गेंद जूते से टकराई। लिटन ने DRS नहीं लिया क्योंकि गेंद सीधे स्टंप की लाइन में थी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इससे पहले लिटन ने छठे ओवर में कसुन राजिथा के ओवर में दो छक्के लगाए थे। सलामी बल्लेबाज लिटन ने 22 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाये।
Trending
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 49.3 ओवर में 279 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 108(105) रन चरिथ असलांका ने बनाये। वहीं दीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका ने क्रमश: 41(36), 41(42) रन और धनंजय डी सिल्वा ने 34(36) रन की पारियां खेली। तंजीम हसन साकिब को सबसे ज्यादा 3 विकेट तंजीम हसन साकिब ने हासिल किये। कप्तान शाकिब अल हसन और शोरफुल इस्लाम 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।