World Cup 2023 Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को पुणे में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम की यह लगातार चौथी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड ने भी अब तक सभी चार मैच जीते हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर वह भारत के आगे है। चार मैच में तीसरी हार के साथ बांग्लादेश सातवें नंबर पर है।
वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4 पारियों में 265 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली ने 4 पारी में 259 रन बनाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।