Advertisement

IPL 2020: मुंबई इंडियंस की 10 विकेट से जीत पर बोले कीरोन पोलार्ड, चेन्नई को 100 के अंदर आउट करना चाहते थे

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एकतरफा मात दी। इस मैच में टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कर रहे थे और वह अपनी टीम...

Advertisement
Kieron Pollard vs CSK
Kieron Pollard vs CSK (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2020 • 09:05 AM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एकतरफा मात दी। इस मैच में टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कर रहे थे और वह अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2020 • 09:05 AM

सुपर किंग्स को आईपीएल में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है। इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के हाथों ही नौ विकेट से हार मिली थी।

Trending

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पोलार्ड ने इस मैच में टीम की कप्तानी की और कहा कि यह जीत टीम के संयुक्त प्रयास का नतीजा है।

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "हम उन्हें 100 के अंदर आउट करना चाहते थे, लेकिन सैम कुरेन ने अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से टीम का संयुक्त प्रयास है। शुरुआत में तीन-चार विकेट आपको मैच में ला देते हैं।"

पोलार्ड ने कहा, "हमारी सलामी जोड़ी ने भी अच्छा किया। उन्होंने किसी तरह की अनिश्चित्ता नहीं रखी। हम शीर्ष-2 में पहुंचना चाहते हैं। यह अंकों पर निर्भर है।"

अपनी कप्तानी के बारे में पोलार्ड ने कहा, "यह खेल का हिस्सा है। कई बार आपको लीडर बनने के लिए लीडर होना नहीं पड़ता। मैं कुछ चीजें जानता हूं। इसलिए मेरे लिए यह आकर काम करने की बात है जो मैंने आज किया।"

Advertisement

Advertisement