Advertisement

दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं: स्टेन

राजकोट, 20 अप्रैल | दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने से पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को 2016-2017 सत्र के पुरुष क्रिकेट टीम

Advertisement
दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं: स्टेन
दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं: स्टेन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 20, 2016 • 06:50 PM

राजकोट, 20 अप्रैल | दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने से पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को 2016-2017 सत्र के पुरुष क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत टीम को नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच दिन-रात्रि का हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी गुलाबी गेंद के साथ खेलने के प्रति असहज हैं। गुलाबी गेंद ही दिन-रात के टेस्ट मैच में इस्तेमाल हुई थी और आगे भी होगी। लेकिन, स्टेन का मानना है कि एक-दो प्रथम श्रेणी मैच, खिलाड़ियों को इसके साथ सामंजस्य बैठाने के लिए काफी होंगे।

पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बुधवार को स्टेन के हवाले से लिखा, "मैं अपने करियर का समापन बिना दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले नहीं कर सकता।"

उन्होंने कहा, "यह टेस्ट मैच कितने शानदार होते हैं? जब आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला था तब मैच को देखकर काफी अच्छा लगा था। वहां काफी भीड़ थी। गेंद गुलाबी थी, इसे देखना अलग था। आप अपने आप को इसमें परखना चाहेंगे जोकि काफी मजेदार होगा।" दक्षिण अफ्रीका को अभी भी दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने को लेकर फैसला करना है।

स्टेन ने यह भी कहा कि वह निर्णायक टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेलना नहीं चाहेंगे। स्टेन ने कहा, "अगर हम एक-एक से बराबरी पर रहते हैं और फिर हम दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलते हैं जोकि हमने पहले कभी नहीं खेला, तो ऐसा करना मुश्किल होगा। हमने पहले गुलाबी गेंद का इस्तेमाल नहीं किया है।"

स्टेन ने कहा, "यह खिलाड़ियों के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला है और उसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी दिन-रात्रि मैच खेले हैं। ऐसे में उनका पलड़ा हम पर भारी होगा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 20, 2016 • 06:50 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement