इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस समय टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने जो पाकिस्तान के खिलाफ किया वो कुछ नया नहीं था। इससे पहले भी वो कई अद्भुत पारियां खेल चुके हैं और आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में वैसी ही एक पारी देखने को मिली। उनकी 49 गेंदों में 52 रनों की पारी ने इंग्लैंड को एक और वर्ल्ड कप जितवा दिया लेकिन इसी बीच फैंस को एक चिंता भी सताने लगी है क्योंकि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में स्टोक्स नहीं होंगे।
स्टोक्स ने इसी साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मगर उनकी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पारी देखने के बाद पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन ने इंग्लिश ऑलराउंडर से एक खास अपील की है। वॉन ने कहा है कि पूरा देश चाहता है कि स्टोक्स अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलें।
स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, '“क्या आप अगले साल के 50 ओवर के विश्व कप में खेल सकते हैं प्लीज़ बेन स्टोक्स ! ये मैं पूरे देश के लिए पूछ रहा हूं।”
Can you play in next years 50 over World Cup please @benstokes38 !! Asking for a nation
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 14, 2022