Advertisement

WPL 2025 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली, देखें पांचों टीम के सभी खिलाड़ी

हम आपको वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 5 टीमों के फुल स्क्वाड के बारे में बताएंगे।

Advertisement
WPL 2025 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली, देखें पांचों टीम के सभी खिलाड़ी
WPL 2025 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली, देखें पांचों टीम के सभी खिलाड़ी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 15, 2024 • 07:08 PM

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में हुआ था। इस ऑक्शन में सभी 5 टीमें को अपने 19 स्लॉट भरने थे। ऑक्शन में उन्हें 124 खिलाड़ियों में से स्लॉट भरने थे। चूँकि टीमों ने पहले से ही अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 15, 2024 • 07:08 PM

टीमों को अपने-अपने स्क्वाड को पूरा करने के लिए कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों की जरुरत थी। चार खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा गया, जिनमें अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी सिमरन शेख, जी कमलिनी, प्रेमा रावत और वेस्टइंडीज की डियोन्ड्रा डॉटिन शामिल है। सिमरन शेख वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। उन्हें 1.9 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा। 

Trending

वेस्ट इंडीज की डियोन्ड्रा डॉटिन को भी गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 16 साल की जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.6 लाख में अपनी टीम में जोड़ लिया। उत्तराखंड की अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ लिया। हम आपको यहाँ सभी 5 टीमों के स्क्वाड के बारे में बताएंगे। 

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, एस मेघना, सोफी मोलिनक्स, डैनी व्याट। 

बेंगलुरु द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: प्रेमा रावत (1.20 करोड़), जोशिता वी जे (10 लाख), राघवी बिष्ट (10 लाख), जाग्रवी पवार (10 लाख)। 

मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, साइका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, जिन्तिमनी कलिता, शबनिम इस्माइल, सजीवन सजना, अमनदीप कौर, एसबी कीर्तन। 

मुंबई द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: जी कमलिनी (1.60 करोड़), नादीन डी क्लार्क (30 लाख), संस्कृति गुप्ता (10 लाख), अक्षिता माहेश्वरी (20 लाख)। 

दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड: जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजाने कैप, तितास साधु, एलिस कैप्सी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड। 

दिल्ली द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: एन चरानी ((55 लाख), ​​नंदिनी कश्यप ((10 लाख), सारा ब्राइस (10 लाख), निकी प्रसाद (10 लाख)। 

यूपी वारियर्स का फुल स्क्वाड: सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, चमारी अट्टापट्टू, उमा छेत्री। 

यूपी द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: अलाना किंग (30 लाख), आरुषि गोयल (10 लाख), क्रांति गौड़ (10 लाख)। 

गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वाड: एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, भारती फुलमाली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गुजरात द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: सिमरन शेख 1.90 करोड़, डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़), डेनिएल गिब्सन (30 लाख), प्रकाशिका नाइक (10 लाख)। 

Advertisement

Advertisement