वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में हुआ था। इस ऑक्शन में सभी 5 टीमें को अपने 19 स्लॉट भरने थे। ऑक्शन में उन्हें 124 खिलाड़ियों में से स्लॉट भरने थे। चूँकि टीमों ने पहले से ही अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था।
टीमों को अपने-अपने स्क्वाड को पूरा करने के लिए कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों की जरुरत थी। चार खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा गया, जिनमें अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी सिमरन शेख, जी कमलिनी, प्रेमा रावत और वेस्टइंडीज की डियोन्ड्रा डॉटिन शामिल है। सिमरन शेख वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी। उन्हें 1.9 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।
वेस्ट इंडीज की डियोन्ड्रा डॉटिन को भी गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 16 साल की जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.6 लाख में अपनी टीम में जोड़ लिया। उत्तराखंड की अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ लिया। हम आपको यहाँ सभी 5 टीमों के स्क्वाड के बारे में बताएंगे।